छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध चिकित्सालय सील
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में एक सरकारी चिकित्सक द्वारा अवैध चिकित्सालय संचालित किये जानेे का मामला प्रकाश में आया है

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में एक सरकारी चिकित्सक द्वारा अवैध चिकित्सालय संचालित किये जानेे का मामला प्रकाश में आया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस अवैध चिकित्सालय को सील कर दिया है। उसके घर से सरकारी दवाओं को भी जप्त किया गया है।
जिले के सुपेबेड़ा से स्वास्थ्य मंत्री टी़ एस सिंह देव के दौरे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई की है। देवभोग सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. शैलेश दौरा के टिकरापारा गांव में स्थित उनके निवास में संचालित अवैध चिकित्सालय पर कल रात 9 बजे छापा मारा गया है।
प्रभारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एन के यदु ने बताया कि डॉक्टर शैलेश के पास चिकित्सालय संचालन के लिये आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले हैं। चिकित्सालय से अवैध प्रसव कराने के समान भी बरामद किया गया है। सभी सामाग्रियों को जब्त कर चिकित्सालय को सील कर दिया गया है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी निर्भय साहू ने बताया कि नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में चिकित्सालय को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


