Top
Begin typing your search above and press return to search.

आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में शराब की अवैध बिक्री

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा  एक तरफ  शराब ठेका बंद कर कोचियागिरी खत्म कर स्वयं शराब बिक्री कर रही है, तो वही दूसरी ओर आबकारी विभाग के संरक्षण में शासकीय शराब दुकान बेलतरा के कर्मचारी  कोचियों को शराब

आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में शराब की अवैध बिक्री
X

ह्यरतनपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक तरफ शराब ठेका बंद कर कोचियागिरी खत्म कर स्वयं शराब बिक्री कर रही है, तो वही दूसरी ओर आबकारी विभाग के संरक्षण में शासकीय शराब दुकान बेलतरा के कर्मचारी कोचियों को शराब बेच रहे हैं । जिससे एक बार फिर ग्रामीण अंचल में अवैध शराब का कारोबार ने अपना पाव पसारना शुरू कर दिया है वही छत्तीसगढ़ सरकार की कोचिया गिरी खत्म करने के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य में कोचिंयागिरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर स्वयं शराब बिक्री का निर्णय लिया तथा 1 अप्रैल 2017 से शराब की बिक्री खुद ही करना शुरु कर दिया लेकिन कोचिये पर प्रतिबंध के बावजूद बेलतरा विधानसभा में सरकार कोचियागिरी खत्म करने में असफल साबित हो रही है । विगत दिनों सरकारी शराब दुकान बेलतरा में कोचिये को अवैध शराब 68 पाव बेचते शराब दुकान के गार्ड ने ही रंगे हाथों सेल्समेन और कर्मचारी को पकड़ा जिस पर कोचिये ने शराब को छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिसकी शिकायत गार्ड ने आबकारी उपनिरीक्षक समीर मिश्रा को बताया कि सुपरवाइजर आलोक बड़ा सेल्समेन खेमचंद पटेल और मल्टी साहू को कोचिये को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ने की बात बताया गया गार्ड के अनुसार जिस शराब का आबकारी उपनिरीक्षक ने अंग्रेजी शराब दुकान में रखने की बात कही लेकिन इन सब शिकायत के बाद भी आज तक मैनेजर और सेल्समैन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

उल्टे ही सेल्समैन और मैनेजर के द्वारा गार्ड को आए दिन धमकी व मारपीट करने की बात कही जाती है जिस बात को लेकर गार्ड बेहद ही छुब्द है।इनकी वजह आज गांव.गांव में जगह जगह शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है और ये सब अबकारी विभाग और शासकीय शराब दुकान के संरक्षण में कोचियागिरी फिर से शुरू हो गया है जिसके चलते क्षेत्र की आम जनता परेशान हैं।

रात 10 बजे के बाद भी शराब उपलब्ध-राज्य सरकार ने शराब दुकान खुलने एवं बंद होने का एक निश्चित समय सीमा तय किया है, लेकिन बेलतरा शराब भट्टी में एैसा नही होता है। बंद होने के बाद भी शराब की बिक्री की जाती है जो राज्य सरकार की नीति पर पानी फेर रही है।

फिर हो सकता है उग्र आंदोलन -ग्रामवासियों का कहना है कि राज्य सरकार ने कोचिया गिरी बंद कर अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आबकारी विभाग एवं की उदासीनता के चलते आज फिर बेलतरा विधानसभा के ग्रामीण अंचल में कोचिये धिरे धिरे पनप रहे है और अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। साथ ही ग्रामीण अंचल की छवि को खराब कर रहे है।

सरकार के दावे की खुली पोल- बेलतरा विधानसभा के बेलतरा में शासकीय शराब दुकान में मैनेजर और कर्मचारी के द्वारा देसी शराब दुकान से कोचिये को शराब बेचते हुए गार्ड ने पकड़ा था और इसकी सूचना अबकारी विभाग के अधिकारी समीर मिश्रा को दिया था लेकिन उन्होंने 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा है जिसके चलते बेलतरा के ग्रामीणों का कहना है कि अबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम शासकीय शराब भट्टी से कोचियों को शराब बेची जा रही है ।

पुलिस ने पूर्व में की थी कार्रवाई- ऐसा नहीं है कि यह पहली दफा है लगातार नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल के कोचियो को बेलतरा शासकीय शराब दुकान से खुलेआम शराब बेची जा रही है जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने पर बेलतरा के शासकीय शराब भट्टी से शराब लाते हुए कोचिये को रतनपुर पुलिस ने पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी ।

आबकारी विभाग मेहरबान-शासकीय शराब भट्टी के मैनेजर और कर्मचारी पर आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी काफी मेहरबान है जिनके संरक्षण में खुलेआम शासकीय शराब दुकान से शराब की बिक्री की जा रही है जिसकी सूचना मिलने पर भी आबकारी विभाग कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रही है जिसके चलते ग्रामीणों में तरह.तरह की सवाल उठ रही है।

अवैध शराब बेचते पकड़ा था

मैं और मेरा गार्ड साथी 68 पाव देसी शराब दुकान से कोचिया बेलतरा निवासी को बिक्री करते हुए सुपरवाइजर आलोक बड़ा एसेल्समैन खेमचंद पटेल एमल्टी राजेंद्र साहू को मैं पकड़ा हूं पकड़ने के बाद आबकारी उपनिरीक्षक समीर मिश्रा को इसकी जानकारी दिया हूं।
रघुनंदन आयाम
गार्ड शासकीय शराब दुकान बेलतरा

उग्र आंदोलन किया जाएगा
आबकारी विभाग के संरक्षण में सुपरवाइजर और मैनेजर के द्वारा गांव गांव में कोचियों को थोक रेट में शराब बेचा जा रहा है यदि जल्द ही उच्च अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
अरुण जायसवाल
जनपद सदस्य बेलतरा

प्रशासन ध्यान दे

एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार कोचियों के उपर लगाम लगाने के लिए शराब की बिक्री खुद कर रही है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग के मिलीभगत से बेलतरा शासकीय शराब दुकान में कोचियों को कर्मचारी शराब की बिक्री कर रहे हैं जिससे बेलतरा विधानसभा के ग्रामीण अंचल का माहौल खराब हो रहा है जल्द ही प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
रमेश कौशिक
जनपद सदस्य

जानकारी नहीं है
मामले की मुझे जानकारी नहीं है पता कर बताता हूं
समीर मिश्रा
उपनिरीक्षक आबकारी विभाग बिलासपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it