Top
Begin typing your search above and press return to search.

सीएम के नाम की धमकी देकर डंपर चालक से अवैध वसूली, परिवहन विभाग की महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल

मध्यप्रदेश अपने आरटीओ चेक पोस्ट की अवैध वसूली के लिए देश भर पर बदनाम है। यहां किसी भी प्रदेश की ट्रक डंपर के ड्राइवर यही कहते हैं कि अन्य राज्यों की तुलना में यहां वसूली बहुत ज्यादा है

सीएम के नाम की धमकी देकर डंपर चालक से अवैध वसूली, परिवहन विभाग की महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल
X
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: मध्यप्रदेश अपने आरटीओ चेक पोस्ट की अवैध वसूली के लिए देश भर पर बदनाम है। यहां किसी भी प्रदेश की ट्रक डंपर के ड्राइवर यही कहते हैं कि अन्य राज्यों की तुलना में यहां वसूली बहुत ज्यादा है। इस वसूली में परिवहन विभाग की महिला अधिकारी भी किसी से पीछे नहीं है। अनामिका कोरी बिलौआ चेक पोस्ट पर पदस्थ हैं। जहां से निकल रहे डंपर चालक से उन्होंने 5 हजार रुपये की मांग की। उनका यह कारनामा ड्राइवर ने रिकॉर्ड कर लिया जो ऑडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बिलौआ खनन क्षेत्र हैं जहां से प्रतिदिन सैंकड़ो ओवरलोड डंपर निकलते हैं। यह चेक पोस्ट होने के बाबजूद यहां से ओवर लोड डंपर निकलना जारी है। कहने को खनन माफिया बहुत ताकतवर है और उसका राजनीतिक रसूख भी किसी से छिपा नहीं है फिर भी परिवहन विभाग की वसूली के आगे खनन माफिया का रसूख शून्य है । या कहें कि कोयले की कोठरी में खनन कम्पनी व परिवहन विभाग दोनो के ही हाथ काले हैं। यहां पर चेक पोस्ट अस्थाई रूप से बनाई गई थी। लेकिन शायद यहां से हो रही अवैध वसूली को देखते हुए ही इसे अस्थाई होते हुए भी जारी रखा गया है।
वायरल ऑडियो में अनामिका कोरी न केवल 5 हजार की मांग करती सुनाई दे रही हैं बल्कि ड्राइवर को सीएम के नाम पर भी धमका रही हैं। वह कह रही हैं कि सीएम का दौरा है इसकी गाड़ी थाने लगवा देते हैं। इस तरह सीएम के नाम का दवाब डालकर वह वसूली कर रही हैं। वायरल ऑडियो में उनका लहजा साफ बता रहा है कि इस अघोषित चेक पोस्ट पर डंपर चालकों से अवैध वसूली खुले आम हो रही है । और इन परिवहन अधिकारियों को कोई डर भी नहीं है। यहां यह कहावत चरितार्थ होती है कि सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का।अब यहां सैयां कौन है यह आप अंदाजा लगा लें।
इस मामले में बिलौआ खनन एशोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना से जब उनके मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि इस चेक पोस्ट की वजह से बिलौआ का पूरा व्यापार खत्म हो गया है। बाहर के डंपर यहां आना नहीं चाहते। परिवहन चेक पोस्ट तो हाइवे पर होता है यह अवैध चेक पोस्ट केवल डंपरों को परेशान करने के लिए बनाया गया है। इसकी शिकायत कलेक्टर आयुक्त मंत्री सब जगह की है अब बस मुख्यमंत्री से शिकायत करना बचा है। प्रतिमाह 3 से 5 हजार की वसूली होती है और हर माह 400 गाड़ी आती हैं। अब यदि धर्मेंद्र कंसाना जी की बात को माने तो समझा जा सकता है कि प्रशासन इतनी शिकायतों के बाद भी मौन बैठा है।
इस सम्बंध में ग्वालियर आरटीओ एच के सिंह ने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया। इस सम्बंध में जब मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा से उनके मोबाइल पर कई बार कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया। देशबन्धु संवाददाता दाता द्वारा यह ऑडियो परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के जनसंपर्क अधिकारी को भेज मंत्री जी को मामले से अवगत करा कार्यवाही की भी मांग की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it