एनएसजी कमांडो के घर पर दबंगों का अवैध कब्जा
पीड़ितों का आरोप है, कि पुलिस दबंगों के साथ मिलकर पीड़ित से एक सादे पेपर पर साईन कराकर मामले को रफादफा काराने में जुटी है

ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के दबंगों द्वारा गांव के ही एक एनएसजी कमांडो के घर पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों का आरोप है, कि पुलिस दबंगों के साथ मिलकर पीड़ित से एक सादे पेपर पर साईन कराकर मामले को रफादफा काराने में जुटी है। बिजेन्द्र सिंह पुत्र प्रभु सिंह एनएसजी कमांडो है और वर्तमान में नागालैण्ड में वारंट अफसर के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपनी लड़की की शादी में गांव आये थे। इसी बीच गांव के ही बाबू पुत्र पिल्लू, प्रमोद पुत्र बाबू, सरजीत पुत्र बाबू आदि दबंगों ने उनके घर पर हमला कर दिया, जिसमें परिवार के कुछ लोग घायल भी हो गए।
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब घटना पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस बिजेन्द्र और उनके भाई जुग्गत सिंह को ही थाने उठा ले गई और लॉकर में बन्द कर उन्हें बुरी तरह मारा उसके बाद एसआई रामचन्द्र ने बिजेन्द्र से कहा कि तुम्हारा मकान 16 लाख में बेंच दिया गया है। एनएसजी कमांडो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश के वरिष्ठ मंत्रियों के सुरक्षा में रह चुके हैं। कमांडो अभी हाल में नागालैंड में तैनात हैं। एनएसजी कमांडो एसपी देहात विनीत जायसवाल से मिले और न्याय की गुहार की और उन्होंने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिलता तो मैं आपके दफ्तर के बाहर परिवार के संग मिलकर आत्मदाह कर लूंगा।


