विभागीय सांठगांठ में खनिजों का अवैध उत्खनन
सारंगढ़ क्षेत्र के गुड़ेली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का गोरखधंधा लगातार सामने आ रहा है

रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के गुड़ेली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का गोरखधंधा लगातार सामने आ रहा है। चाहे वह अवैध मुरूम, अवैध रेती एवं पत्थर हो या फिर गिट्टी का हो। ऐसा ही एक मामला गुड़ेली से अवैध गिट्टी लोड करते हुए 10 से 15 डम्पर के साथ तहसील कार्यालय परिवीक्षाधीन अधिकारी द्वारा खुलेआम अवैध वसूली करके मामला को रफादफा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों गुड़ेली क्षेत्र में पत्थर एवं गिट्टी का अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है, जिसकी शिकायत को लेकर खनिज विभाग के साथ सारंगढ़ के उच्चाधिकारियों से कई बार किया गया उसके बावजूद भी इन पर कार्यवाही करने के बावजूद टिमरलगा के बेरियर एवं गुड़ेली के अवैध खदानों में पहुंचकर लाखों रूपये की अवैध वसूली करने का धंधा कम होने का नाम ही नही ले रहा है। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम गुड़ेली में गुरूवार को तहसील के परिवीक्षाधीन अधिकारी द्वारा टिमरलगा बेरियर के पास दो डम्परों से 15 से 20 हजार अवैध वसूली कर डम्परों को छोड़ा गया।
वही इसी तरह भी गुड़ेली के अवैध उत्खननों में डम्परों में गिट्टी एवं पत्थर लोड कर रहे थे, इसी बीच पहुंचकर उनसे भी 50 से 60 हजार रूपये तक अवैध वसूली किया गया। इस तरह से घटना लगातार सामने आ रही है। वही मंगलवार की रात्रि दानसरा बेरियर के पास गांव के ही रसूखदार द्वारा अवैध मुरूम को जेसीबी के माध्यम से उत्खनन कर अपने सड़क किनारे बना रहे घर में डालने के साथ-साथ आसपास के प्रधानमंत्री आवास योजना बना रहे घरों में डालने का भी सिलसिला चल रहा है। इसी तरह क्षेत्र के सुलोनी, बोईरडीह, गुड़ेली आदि के साथ अवैध उत्खनन का सिलसिला भी जारी है।
हो चुकी है कई बार शिकायत
इस अवैध उत्खनन को लेकर ग्राम गुड़ेली के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपसरपंच विनोद बसंत द्वारा कई बार कलेक्टर महोदय के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी शिकायत किया जा चुका है। उसके बावजूद भी इन अवैध उत्खननों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। यदि कोई शिकायत करता है तो उस शिकायत की कापी को लेकर रायगढ़ के खनिज विभाग के साथ-साथ सारंगढ़ तहसील के प्रशिक्षु अधिकारी द्वारा लाखों रूपये का अवैध वसूली करके मामले को वही रफादफा के साथ फाईल में ही दबाकर रख दिया जा रहा है। उक्त वसूली को लेकर एसी कमरे में बैठकर ही अधिकारियों के साथ कई खनन माफिया द्वारा पहुंचकर वसूली की राशि चढ़ावा किया जाता है।
घरों में आ चुकी है दरारें
वही विकासखंड के ग्राम पंचायत गुड़ेली में तो हर वर्ष शासन द्वारा गौण खनिज के साथ-साथ 13वें वित्त, 14वें वित्त के साथ कई शासकीय कार्यो के लिये राशि प्रदान किया जाता है। इसी तरह अवैध उत्खनन करने वालों से भी शासन द्वारा किसी प्रकार की राशि नही ली जाती है, जिससे इनका हौसला बुलंद होते जा रहा है और गांव के ही घरों में हो रही प्रतिदिन विस्फोट से घरों में दरारों के साथ रात्रि में भी सो नही पाते।
उक्त शिकायतकर्ता लक्ष्मीनारायण पटेल एवं ग्रामवासियों ने कहा कि प्रतिदिन गुड़ेली क्षेत्र में हो रही विस्फोट को लेकर हमनें कई बार इसकी शिकायत जिले सहित अन्य अधिकारियों से की लेकिन इस ओर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई। जिससे हम मायूस होकर अपने घरों में ही बैठे हुए है और प्रतिदिन शाम ढलते ही इस अवैध उत्खननों में प्रतिदिन विस्फोट के साथ-साथ घरों की दीवाल एवं छत गिरने का डर लगा रहता है। अगर अधिकारियों द्वारा इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गयी तो जल्द ही आंदोलन एवं चक्काजाम करने की बात कही गयी।
क्या कहते है अधिकारी
आप लोगों द्वारा मीडिया के माध्यम से मुझे गुरूवार को हुई उच्चा अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की सूचना मिल रही है। जल्द ही मै इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाता हॅूं। मै गुरूवार को सीएम कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस संबंध में जानकारी नही मिली थी और आप लोगों द्वारा मुझे इसकी जानकारी मिली मै जल्द ही शनिवार को इस अवैध उत्खनन को लेकर कार्यवाही की जायेगी।


