अवैध खनन कर पुलिस को दे रहे चुनौती
हरियाणा एवं पंजाब न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध खनन को पूर्णता रोग लगाने के आदेश को धता बताते हुए निरंतर अवैध खनन कर पुलिस को चुनौती देते हुए कुछ लोग जुटे हुए हैं
फरीदाबाद। हरियाणा एवं पंजाब न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध खनन को पूर्णता रोग लगाने के आदेश को धता बताते हुए निरंतर अवैध खनन कर पुलिस को चुनौती देते हुए कुछ लोग जुटे हुए हैं।
उसी के चलते पुलिस ने अवैध खनन के चार मामले दर्ज किए हैं जिनमें पुलिस ने चांट चौक से एक ट्रक नंबर एच आर 38 एन 5657 जिसका ड्राइवर पुलिस को देख कर मौके से भाग गया। जबकि पुलिस ने जमना रेत से भरे ट्रक को अपने काबू में ले मामला दर्ज कर लिया। वही सदर थाना पुलिस ने सोहना थाने के अंतर्गत बादशाहपुर निवासी पवन को डंपर नंबर एच आर 38 वी 4560 में अवैध खनन कर रेती भर लापरवाही से डंपर चलाते बामनीखेड़ा से गिरफ्तार कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।
इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने राजस्थान के पहाड़ी गांव निवासी रमेश को फुलवाडी के निकट से डंपर नंबर एचआर 38 यू 9060 में खनन कर रेत भर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुल्तानपुर गांव निवासी प्रवीण को बामनीखेड़ा के निकट से खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में रेता भर ले जाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कर लिया है।


