अवैध खनन मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, दो निलंबित
जनपद में अवैध खनन कहीं पर भी नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन रोकने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा

गाजियाबाद। जनपद में अवैध खनन कहीं पर भी नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन रोकने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा है कि तहसील लोनी मे मिट्टी का अवैध खनन रोकने मे ढिलाई बरतने पर पुलिस चौकी इंचार्ज तथा सम्बंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में प्रकरण की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी लोनी इन्दु प्रकाश ने बताया कि कल रात लगभग 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नेवला भट्टी मे अवैध खनन हो रहा है सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लोनी क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल के साथ मौके पर जा रहे थे। रात 1-30बजे बन्थला मोड पर 3 ट्रक मिट्टी से भरे मिले। ट्रकों के चालक से मांगने पर कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके तीनों ट्रक बन्थला चौकी इंचार्ज की सुपुर्दगी में दे दिए गए।
पकड़े गए ट्रकों के चालकों की निसानदेही पर एक चालक को साथ लेकर उपजिलाधिकारी खनन स्थल नेवला भट्टी मय फोर्स के पहुंचे जहां दो अन्य ट्रक मिट्टी से भरे मिले। यह दोनों ट्रक लेकर जब उपजिलाधिकारी वापस आ रहे थे तभी सामने से आ रही एक कार से एक व्यक्ति ने फायर कर दिया जबाब में गनर ने भी एक हवाई फायर किया और कार में सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया एक व्यक्ति भाग गया।
इन तीन लोगों तथा दोनों ट्रक चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी को मौके पर भेज कर जाचं कराई गई जिसमें पता चला कि 5000 क्यूबिक मिट्टी जिसकी कीमत लगभग दस लाख रूपए है का खनन हुआ है।


