Top
Begin typing your search above and press return to search.

अवैध शराब का जखीरा बरामद

ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध शराब का एक बहुत बडा जखीरा बरामद किया

अवैध शराब का जखीरा बरामद
X

भाटापारा। ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध शराब का एक बहुत बडा जखीरा बरामद किया । इस कार्यवाही में पकडे गये आरोपियों के व्दारा मिलावटी शराब की बॉटलिंग व सीलपैककर अवैध शराब का कारोबार करते थे । पकडे गये आरोपी यहां से 12- 13 किलोमीटर दूर ग्राम पौंसरी निवासी उदयराम खोखले उम्र 30 वर्ष एवं मनुमात्रे को पकडकर पुलिस ने 34-2 आबकारी एक्ट 272 ,409 430, 130 बी ,34 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को हिरासत में लिया ।

इस अवैध शराब के बडे जखीरे के पकडे जाने के बाद ग्रामीण थाना में एसपी आर एन दास ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक बाहर का आदमी जो कि मारूती आटो गाडी से शराब लाकर दे रहा है । इसी के आधार पर पुलिस ने जबरदस्त घेरा बंदी कर आरोपियो के बोर बाडी में दबिष देकर इन्हें पकडा और आरोपियों के पास से 11 नग खाली जरीकेन जो 25 लीटर का है ,260 नग शराब का पौव्वा व 460 ढक्कन नीले रंग ,4 पीले रंग का ढक्कन के साथ एक धारदार तलवार नुमा हथियार व एक मोटर सायकल जब्त किया गया है।

एसपी दास ने बताया कि आरोपी अवैधषराब लेेकर इसमें मिलावट कर इसकी बॉटलींग इसे सील पैक करते थे । वहीं जो शराब शीषी में भरा हुआ मिला है उसमें चींटी व अन्य कचरे आदि पाये गये है । जिसे टेस्ट लैब में भेजकर इसकी लैबोट्री जांच करायी जायेगी आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह शराब की खेप दषहरे के बाद मिली थी वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली उसके बाद ग्रामीण थाना के टीआई सुभाषदास प्रषिक्षु डीएसपी निकितातिवारी आरक्षक बिसौहा साहू,जिनेन्द्र ठाकुर, प्रकाष ठाकुर, सनत चेलक,रोहित उमाषंकर ,के अलावा प्रधान आरक्षक झगरूराम साहू,ने ग्राम पौंसरी से रविवार की रात डेरा जमाकर बैठे रहे। वहीं सोमवार की सुबह 4 बजे पुलिस को आरोपियों के बोरबारी में आहट का एहसास मिलने के बाद उनके बोर बारी को घेर कर एक साथ दबिष देकर उन्हें धर दबोचा ।

क्षेत्र में इस तरह की मिलावटी व अवैधषराब पकडे जाने से इस बडी कार्यवाही को लेकर काफी हडकंप का माहौल है वहीं एसपी दास ने इस कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे ग्रामीण थाना के स्टाफ को इनाम दिये जाने की बात कही । वही आरोपी के पास से सील पैक करने वाले ढक्कन का सूजा बरामद किया इससे वे शराब की शीषी को बडी सफाई से सील पैक किया करते थे । वहीं इस मामले को लेकर अभी और गहन पूछताछ आरोपियों से की जायेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it