महिला कमाण्डो ने पकड़ी अवैध शराब
अवैध शराब से परेशान ग्राम खैरझिटी के महिलाओं ने एक कमाण्डो दल गठित कर ग्राम में पहरेदारी करते हुये ग्राम को शराब मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है

बेमेतरा। अवैध शराब से परेशान ग्राम खैरझिटी के महिलाओं ने एक कमाण्डो दल गठित कर ग्राम में पहरेदारी करते हुये ग्राम को शराब मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है।
जिन्होने गांव के लोगो को शराब पीने से आगाह करते हुये अवैध शराब नहीं बेचे जाने का फरमान सुनाया था किन्तु महिलाओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हुये गांव के कुछ लोगो के द्वारा चुनौती पेष करते हुये शराब के अवैध धंधे में लिप्त थे।
महिलाओं के कमाण्डो दल ने रणनीति बनाते हुये अवैधे शराब बिक्री में संलग्न ग्राम के ही निवासी को न सिर्फ पकड़ा बल्कि पुलिस को सूचना देकर, उसके आते तक संबंधित व्यक्ति को पकड़कर रखा जिसे पुलिस को सौप दिया।
प्राप्त जानकारीनुसार भगवती पिता नारायण मारकण्डे उम्र 40 वर्ष ग्राम खैरझिटी के कब्जे से कुल 15 पौवा कीमत 790 रूपये जप्त कर महिला कमाण्डो द्वारा पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में ग्राम खैरझिटी के महिला कमाण्डो का सराहनीय प्रयास रहा है।


