बगहा में अवैध फर्नीचर कारखाना जब्त
वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान कारीगर एवं कारखाना का मालिक फरार हो गया है जिनके बारे में नाम एवं पते की पुष्टि की जा रही है।

बगहा। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से लगे वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर शहर स्थित पुराने पावर हाउस के पीछे आज वन कर्मियों ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित एक फर्नीचर कारखाना को जप्त कर लिया।
चंपारण वन प्रमंडल दो के अन्तर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने आज यहां बताया कि सूचना पर आज उनके नेतृत्व में वनकर्मियों एवं वन विभाग के सुरक्षा गार्डों ने पावर हाउस बिल्डिंग के पीछे तलाशी ली जहां चोरी-छिपे चल रहे एक अवैध फर्नीचर कारखाना को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि कारखाना से कई अर्ध निर्मित फर्नीचर जप्त किए गए हैं। साथ ही साथ फर्नीचर कारखाना में प्रयोग में लाए जा रहे कई औजारों एवं मशीनों को भी जप्त किया गया है।
वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान कारीगर एवं कारखाना का मालिक फरार हो गया है जिनके बारे में नाम एवं पते की पुष्टि की जा रही है। इस मामले में वन्य संपदा अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कराया जा रहा है।


