तोड़े जा रहे वायुसेना की बांबिंग रेंज में बने अवैध फार्म हाउस
नंगला नंगली व नंगली साकपुर गांवों में वायु सेना की जमीन पर बने अवैध फार्म हाउस को तोड़कर जमीन खाली करने की कार्रवाई शुरू हो गई है

नोएडा। नंगला नंगली व नंगली साकपुर गांवों में वायु सेना की जमीन पर बने अवैध फार्म हाउस को तोड़कर जमीन खाली करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसके चलते यहां अवैध तरीके से बने करीब 41 फार्म हाउस को तोड़कर जमीन खाली कराई जा रही है। यह कार्य जिला प्रशासन की मौजूदगी में वायु सेना द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि 1950 में भारत सरकार ने नोएडा के नंगला नंगली, नंगली साकपुर और नंगला बहरामपुर गांवों में वायु सेना को बॉबिंग रेंज बनाने के लिए 482 एकड़ जमीन दी थी। लेकिन यह जमीन डूब क्षेत्र में होने के चलते 1976 में यहां यमुना उफान पर थी जिसके चलते वायु सेना को यहां से हटना पड़ा था। इस दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच सीमा निर्धारित भी की गई। जिसमें यूपी के कई गांव हरियाणा में चले गए और इसी तरह हरियाणा के गांव यूपी में आए गए थे। जिसका फायदा उस समय भू-माफियाओं ने जमकर उठाया और यूपी के राजस्व रिकॉर्ड में बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिए गए।
जिसके बाद यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंचा और कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए वायु सेना की जमीन खाली करने के आदेश दिए। इसके बाद प्रशासन द्वारा सभी फार्म हाउस पर खाली करने के नोटिस भी चस्पा किए गए। लेकिन फिर भी जमीन खाली नहीं करने पर वायु सेना और प्रशासन द्वारा फार्म हाउस तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
कब्जे हटाने के लिए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एके श्रीवास्तव, एएसपी अभिनंदन कुमार और एसडीएम सदर अंजनि कुमार के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और वायु सेना की टुकड़ियां पहुंची। एसडीएम सदर अंजनी कुमार ने बताया कि एयरफोर्स को दी गई 482 एकड़ जमीन में से करीब 142 एकड़ हरियाणा फरीदाबाद में चली गई है।
गौतमबुद्ध नगर में करीब 80 एकड़ जमीन चिन्हित करके एयरफोर्स को दी जा चुकी है। बाकी जमीन पर बने करीब 41 फार्म हाउस गिराए जा रहे हैं। यह कार्रवाई वायु सेना द्वारा की जा रही है और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई तब चालू रहेगी जब तक वायु सेना की जमीन पूरी तरह से खाली नहीं हो जाती।


