अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपी लम्बे समय से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा ने आज बताया कि कल मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के दो तथा मध्यप्रदेश के भिण्ड के दो बदमाश रात्रि में अवैध हथियारों को फरारी बदमाशों को देने वाले हैं।
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम डिडी के पास बडी डील होने वाली है। इन हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड के लिए भारी पुलिस बल ग्राम डिडी भेजा गया। देर रात्रि उत्तर प्रदेश के दो बदमाश आए और भिण्ड के भी दो बदमाश उनसे मिलने पहुंचे।
तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को पकड लिया। पकडे गए बदमाशों के पास से 34 अवैध हथियार और बीस कारतूस बरामद किए गए।
पकडे गए बदमाश में सुरजीत निवासी सिकरीगर फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश, किशोर सिंह निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, जयवीर सिंह भदौरिया निवासी मानहड भिण्ड तथा इशान खान निवासी भिण्ड शामिल है।
इनसे आज पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे।
वह अवैध हथियारों का निर्माण करते है तथा आर्डर मिलने पर सभी तरह के हथियार बनाकर उसके यहां तक डिलेवरी करते है।
उन्होंने बताया कि अवैध हथियार वह फरारी बदमाशों के देने आए थे।


