अवैध हथियार निर्माता गिरफ्तार, पिस्तौल- कारतूस बरामद
राजस्थान में झालावाड़ जिले में पुलिस ने गैरकानूनी हथियार बनाकर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

कोटा। राजस्थान में झालावाड़ जिले में पुलिस ने गैरकानूनी हथियार बनाकर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मध्य प्रदेश से एक बदमाश के अवैध हथियार डालने की सूचना मिलने के बाद झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की मध्य प्रदेश सीमा से जुड़े सभी सीमाओं पर कल रात पुख्ता नाकाबंदी की गई। इस दौरान झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में चवली नाके के पास नाकाबंदी कर रही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से 7.55 एमएम की पांच पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 5 देसी कट्टे बरामद किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम अवतार सिंह बताया जाता है जो मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है और वही से हथियार लेकर आ रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह खुद ही इन हथियारों को बनाता था और अपने ग्राहकों को आपूर्ति करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन अपराधियों को इन खतरनाक हथियारों की आपूर्ति करता था।


