अवैध 96 अंग्रेजी के पव्वे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
महिला भी अवैध शराब को बेचने व उनकी गैर राज्यों से तस्करी करने में भी पीछे नहीं है ऐसा ही मामला सामने आया है

गाजियाबाद। महिला भी अवैध शराब को बेचने व उनकी गैर राज्यों से तस्करी करने में भी पीछे नहीं है ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर बेचने मे एक महिला शराब माफिया को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
खोड़ा पुलिस ने गाजियाबाद के खोड़ा में अवैध शराब बेचने व तस्करी करने वाली एक महिला रेखा उर्फ पंजाबन निवासी संगम विहार खोड़ा को सुबह संगम विहार खोड़ा के मकान से पकड़ा।
खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब के साथ खोड़ा संगम विहार में एक मकान में है जिस पर पुलिस ने दबिस देकर महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से एक पेटी (92 पव्वे ) हरियाणा मार्क की अंग्रेजी शराब, 13 पव्वे खुले अमिश्रित और 10 पव्वे खाली ओर एक पॉलीथिन में आधा किलो यूरिया बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक पकडी गयी महिला तस्कर दिल्ली, हरियाणा से शराब लाती थी और उन शराब को खाली पव्वे में केमिकल व यूरिया मिलाकर सस्ते दामो पर बेच खोड़ा में बेच देती थी और अलग अलग जगहों पर इन पेटी की तस्करी भी करती थी।
एनसीआर में करते थे अवैध गैर प्रान्तों की शराब सप्लाई
महिला तस्कर ने पुलिस को बताया कि हम इन शराब की पेटियां एनसीआर में और शराब बेचने वालों को तस्करी करते थे जिससे हमें अधिक मुनाफा होता है ओर उन रुपए से हम अपने सोक पूरे करते है। फिलाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


