इलियास हुसैन जामिया के प्रो कुलपति नियुक्त
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को प्रोफेसर इलियास हुसैन को संस्थान का प्रो-कुलपति (पीवीसी) नियुक्त किया

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को प्रोफेसर इलियास हुसैन को संस्थान का प्रो-कुलपति (पीवीसी) नियुक्त किया। हुसैन अनुसंधान पद्धति, दूरस्थ शिक्षा और उच्च शिक्षा के वित्तपोषण में विशेषज्ञता रखते हैं और जेएमआई में शिक्षा संकाय में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
उनके पास जामिया स्कूलों के निदेशक का पद भी है। इससे पहले उन्होंने शिक्षा संकाय में डीन के रूप में कार्य किया था।
हुसैन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई लेख लिखे हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच किताबें लिखी हैं और दो किताबें संपादित की हैं।
हुसैन विभिन्न शैक्षणिक बोर्डो, विभिन्न विश्वविद्यालयों और निकायों की सलाहकार समितियों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की हरियाणा शिक्षा योजना और नई शिक्षा नीति में भी योगदान दिया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जेएमआई के पूर्व छात्र हुसैन का शिक्षण और अनुसंधान में लगभग साढ़े तीन दशकों का करियर है।


