Top
Begin typing your search above and press return to search.

गन्ना परिवहन में नियमों की अनदेखी

सूरजपुर जिला के महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में इन दिनों टेंडर में सेटिंग से परिवहनकर्ताओं में काफी रोष है

गन्ना परिवहन में नियमों की अनदेखी
X

अम्बिकापुर। सूरजपुर जिला के महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में इन दिनों टेंडर में सेटिंग से परिवहनकर्ताओं में काफी रोष है। टेंडर भरने वाले पांच परिवहनकर्ता में से एक ने आरोप लगाते हुये बताया है कि शक्कर कारखाना में जिस परिवहनकर्ता का टेंडर खुला है, उसे परिवहन का कार्य देते हुये टेंडर में शामिल शेष दो परिवहनकर्ताओं को भी टेंडर के नियमों को ताक पर रखकर वर्क ऑर्डर दिया जा रहा है। इधर जिनका टेंडर खुला था वह परिवहनकर्ता अब काम करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। उसका कहना है कि जब सेटिंग से ही परिवहन का कार्य कराना है तो टेंडर प्रकिया क्यों अपनाई गई।

सहकारी कारखाना केरता में जिस तरह टेंडर में सेटिंग का खेल सामने आया है, सारे नियम कानून दरकिनार हो गये है। एक परिवहनकर्ता ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई जाये, ताकि शासन के मंशानुरूप टेंडर के जो नियम बने हुये हैं उसका परिपालन हो सके। मिलीभगत कर वर्क ऑर्डर सभी को जारी नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि महामाया शक्कर कारखाना केरता में परिवहन हेतु पांच परिवहन कर्ताओं ने टेंडर भरा था, जिसमें से दो परिवहनकर्ता का नियम व शर्ते पालन नहीं करने के कारण उनका फार्म निरस्त कर दिया गया था।

टेंडर खुलने के बाद शेष तीन परिवहनकर्ता, जिन्हें एल-1, एल-2 व एल-3 का क्रम मिला। प्रबंधन द्वारा टेंडर 20 नवम्बर को उक्त तीनों परिवहनकर्ता के समक्ष खोला गया, जिसमें से एक परिवहन कर्ता जो सबसे कम दर पर टेंडर भरा था उसे तो टेंडर मिल गया, लेकिन वहां के प्रबंधन द्वारा जिन दो परिवहनकर्ताओं जो एल-2, एल-3 को टेंडर नहीं मिल पाया, उनको भी कार्य ऑर्डर मिल गया। जिस परिवहन कर्ता को टेंडर मिला था नियम के हिसाब से परिवहन का पूरा कार्य उसे ही दिया जाना था, लेकिन प्रबंधन द्वारा मनमानी नियम बनाते हुये जिन्हें टेंडर नहीं मिला, उन्हें भी परिवहन का कार्य अलग-अलग दूरी का नियम बनाकर दिये जाने की शिकायत सामने आई है।

तीन परिवहनकर्ताओं को दिया गया है कार्य-एमडी

इस मामले को लेकर महामाया शक्कर कारखाना केरता के एमडी आरआर मरकाम ने बताया कि टेंडर भरने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर नियत थी। तिथि तक कुल पांच परिवहनकर्ताओं ने टेंडर भरा था। 20 नवम्बर को टेंडर खोला गया। टेंडर में 2 परिवहनकर्ता का टेंडर नियम शर्तों को पालन नहीं करने के कारण निरस्त कर दिया गया।

तीन परिवहनकर्ता टेेंडर मे भाग लिये। दूरी के अनुसार एल-1 को टेंडर जारी करते हुये टेंडर में शामिल तीनों परिवहनकर्ताओं को अलग-अलग रेंज के अनुसार कार्य दिया जा रहा है, जिसमें शून्य से पांच किमी, छरू से 10 किमी इसी प्रकार बढ़ते क्रम में अलग-अलग कार्य ऑर्डर जारी होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it