अवैध बोरिंग करने पर आईजीएल की पाइप लाइन फटी
अवैध बोरिंग के दौरान सोमवार को आईजीएल की पाइप लाइन फट गई
नोएडा। अवैध बोरिंग के दौरान सोमवार को आईजीएल की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से गैस का रिसाव होने लगा। खतरे की आशंका को देखते हुए बोरिंग का काम कर रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। आसपास केलोगों ने अग्निशमन विभाग और आईजीएल को गैस पाइप लाइन फटने की सूचना दी।
सूचना पाकर आईजीएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गड्ढा खोदकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया। उधर अवैध बोरिंग की सूचना पाकर प्राधिकरण की टीम भी मौकेपर पहुंची।
मामले में प्राधिकरण की तरफ से कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को अवैध बोरिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है।
नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल एक के अवर परियोजना अभियंता हरेन्द्र सिंह मलिक ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को शिकायत दी है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि अवैध बोरिंग का काम सेक्टर-10 की स्थित कंपनी के सामने हो रहा था। बोरिंग कराने वाले का नाम अंकुर है।
शिकायत में अंकुर का मोबाइल नंबर भी दिया गया है।


