आईबी इंस्पेक्टर की लापता पत्नी का नाले में मिला शव
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 में रहने वाले आईबी अधिकारी एस.के. सुमन की पत्नी मुक्ता कुमारी बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थी

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 में रहने वाले आईबी अधिकारी एस.के. सुमन की पत्नी मुक्ता कुमारी बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थी, पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस महिला की तलाश में लगी थी तभी, बुधवार की शाम दादरी कोतवाली क्षेत्र में डाढ़ा गांव के पास नाले में महिला का शव बरामद हुआ।
पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई। कासना पुलिस के मुताबिक नवजात शिशु की मौत के बाद से मुक्ता डिप्रेशन में थी।
घर से गायब होने के पीछे यही कारण माना जा रहा था। महिला का मोबाइल फोन भी घर पर ही रह गया था। इंटेलीजेंस ब्यूरो में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एस.के. सुमन शहर के सेक्टर-36 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके नवजात बच्चे की मौत पांच महीने पहले हो गई थी।
बच्चे की मौत के बाद से उनकी पत्नी मुक्ता अक्सर परेशान रहती थी। वह किसी से बात भी नहीं करती थी। बीते रविवार को वह घर पर मोबाइल छोड़ कर बाहर चली गई। उसके बाद से वापस नहीं आई। परेशान पति ने रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की थी। एसओ दादरी सावेज खान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा हत्या है या आत्महत्या, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


