अगर युवा प्रदर्शन करें तो नौकरी नहीं मिलेगी, गजब तानाशाही है: कांग्रेस
कांग्रेस ने बिहार सरकार के धरना प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं देने के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे तानाशाही करार दिया और कहा कि अब युवाओं के अपने अधिकारों के लिए लड़ने के हक

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार सरकार के धरना प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं देने के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे तानाशाही करार दिया और कहा कि अब युवाओं के अपने अधिकारों के लिए लड़ने के हक को भी छीना जा रहा है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया “एक तो भर्तियां नहीं निकलती हैं, अगर निकली तो सालों साल रिजल्ट नहीं आता है, अगर युवा प्रदर्शन करें तो नौकरी नहीं मिलेगी, गजब तानाशाही है।”
एक तो भर्तियां नहीं निकलती हैं, अगर निकली तो सालों साल रिजल्ट नहीं आता है, अगर युवा प्रदर्शन करें तो नौकरी नहीं मिलेगी, गजब तानाशाही है। pic.twitter.com/JEnCiYvceo
— Congress (@INCIndia) February 5, 2021
इसके साथ ही एक पोस्टर भी पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है “बिहार सरकार का तानाशाही भरा फरमान। धरना प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी। सालों साल तक भर्तियों को फंसा कर रखने वाली सरकार चाहती है कि लोग मांग भी ना करें, हद होती है बेशर्मी की।”
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने मंगलवार को एक आदेश में कहा है कि किसी भी मांग को लेकर राज्य में प्रदर्शन करने वालों के आचरण प्रमाण पत्र को पुलिस खराब कर सकती है। राज्य सरकार के इस आदेश में अब सरकारी ठेका, सरकारी नौकरी, हथियार का लाइसेंस और पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन लेना आवश्यक किया गया है।


