अपना बेटा मानते हैं तो वोट दें दिल्ली वाले : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर दिल्ली के लोग उन्हें अपना बेटा मानते हैं तो उन्हें वोट दें

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर दिल्ली के लोग उन्हें अपना बेटा मानते हैं तो उन्हें वोट दें और अगर उन्हें वह आतंकवादी लगते हैं तो वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें।
श्री केजरीवाल ने लक्ष्मी नगर, रिठाला, विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया लेकिन भाजपा वाले उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के लोग उन्हें अपना बेटा मानते हैं तो उन्हें वोट दें और अगर उन्हें वह आतंकवादी लगते हैं तो वे भाजपा को वोट दें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहे रहे काफी किरायेदारों को जानकारी के अभाव में 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि किरायेदार भी मुख्यमंत्री किरादार बिजली मीटर योजना के तहत अपना मीटर लगवा सकते हैं। इसके लिए अब उन्हें मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने पांच साल बहुत सारे काम किए। स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए बस सफर मुफ्त किया। मैनें आपका बड़ा बेटा बन कर सभी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश की है।”
उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में पूरे देश में किसी भी राज्य में ऐसी सरकार नहीं आई जिसने गरीबों के स्कूल अच्छे किए हों। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इस बार दिल्ली में पहली ऐसी सरकार आई है, जिसने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया है। सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में सभी दवाइयां मुफ्त कर दी गयी। सभी टेस्ट मुफ्त कर दिये गये।


