कहीं रावण के पुतलों की लगी मंडी तो बारिश बनी बाधक
मध्यप्रदेश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस मौके पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रति के तौर पर जगह जगह रावण के पुतलों का दहन हो रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस मौके पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रति के तौर पर जगह जगह रावण के पुतलों का दहन हो रहा है। रावण के पुतलों की मंडी भी लगी तो वहीं बारिश ने खलल भी पैदा किया। राज्य में भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर से लेकर कस्बों और गांवों तक रावण के दहन की तैयारी की गई। इसके लिए कुछ फुट से लेकर सवा सौ फुट तक के पुतलों का निर्माण किया। राजधानी में तो कई स्थानों पर पुतलों को बेचने के लिए मंडी तक लगाई गई और बड़ी संख्या में लोगों ने इन पुतलों की खरीदारी की।
राज्य के बड़े हिस्से में बारिश के चलते हैं पुतलों के दहन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा कई स्थानों पर तो हाल यह रहा कि पुतलों को बारिश से बचाने के लिए रेन कोट पहनाना पड़ा तो वही दहन के लिए पेट्रोल और डीजल का सहारा लेना पड़ा ।
बारिश के कारण पुतलों के निर्माण में लगे कारीगरों को भी नुकसान को झेलना पड़ा है क्योंकि बनकर तैयार हो चुके पुतले भीग गए और उनके खरीदार आसानी से नहीं मिले।


