तालाब का दूषित पानी नहीं निकला तो करेंगे भूख हड़ताल:जन्मेजय
अम्बिकापुर नगर के बौरीपारा तालाब का दूषित जल निगम द्वारा दो दिनों में नहीं निकालने पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर नगर के बौरीपारा तालाब का दूषित जल निगम द्वारा दो दिनों में नहीं निकालने पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। सोमवार को श्री मिश्रा ने पार्षदों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंप तालाब की सफाई कर दूषित जल निकलवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि अम्बिकापुर के वार्ड क्र. 23, 30, 31 एवं 22 के निवासियों को बौरीबांध तालाब से सडन एवं दुर्गंध आ रही है और तालाब के अगल-बगल निवासरत निवासियों को मलेरिया, पिलिया का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष एवं विपक्ष के भाजपा पार्षदों के द्वारा कई बार बौरीबांध के तालाब के दूषित पानी का मुद्दा निगम की सदन में उठाया गया, लेकिन न ही निगम के महापौर व न ही प्रशासन में आयुक्त द्वारा ध्यान दिया गया।
उक्त तालाब को लेकर कई कलेक्टरों से अनेक पार्षदों के द्वारा शिकायत की गई कि नगर के पूरे नालियों का दूषित पानी बौरीबांध तालाब में जा रहा है, लेकिन किसी ने चिंता नहीं की। जबकि नगर निगम अधिनियम की धारा 202, 204, 218, 274 एवं 276 में साफ-साफ उल्लेखित है कि किसी भी पानी के स्त्रोत ऐसे जल के उपयोग के संबंध में विच्छेद है, जिससे भयंकर रोग होने की संभावना है कोई भी तालाब या कुआं जो भयंकर रोग को आमंत्रित करने की संभावना हो तो उसे क्रिनिशोधित या उक्त जल को निकाला जाना भी उल्लेखित है। ज्ञापन सौंपने वालों में निरंजन राय, मनोज कंसारी, सुशांत घोष, मधुसुदन शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।


