अधिकारी मंत्री के आदेश-निर्देश का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई होगी : श्रवण कुमार
भाजपा के सहयोगी एआईएमआईएम तथा वीआईपी के खड़ा होने से कुढ़नी में महागठबंधन प्रत्याशी पर फर्क पड़ने वाला नहीं है : जयंत राज

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु होने वाले ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार एवं लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज सम्मिलित हुए।
उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त अवसर पर पार्टी के राज्य महासचिव लोक प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।
‘‘कार्यकत्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंत्री श्री मुरारी गौतम द्वारा जल- नल योजना पदाधिकारियों के कारण फेल रहने संबंधी बयान संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी मंत्री अपने विभाग की समीक्षा एवं स्थल निरीक्षण करते हैं और आवश्यक निर्देश देते हैंस जिसका पालन अधिकारियों को करना है, आदेश- निर्देश का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगीस नीतीश कुमार की सरकार में एक- एक चीजों को गंभीरता से देखा समझा जाता है, मैं स्वयं भी विभिन्न जिलों में योजनाओं के देखने, उनकी समीक्षा करने जाता हूँ।
आरसीपी सिंह द्वारा शराबबंदी कानून समाप्त करने संबंधी बयान के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की मांग पर सर्वदलीय राय से प्रदेश में शराबबंदी लागू की गयी थीस अब भीतर कुछ और बाहर कुछ बोलना यह तो नहीं चलेगास उन्होंने कहा कि हमलोगों का प्रयास है कि नियम सम्मत कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द हो जाए।
मुख्यमंत्री के 17 वर्षों के कार्यकाल में किये गए अभूतपूर्व कार्यों के फलस्वरूप लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रखण्ड, जिला, कमिश्नरी एवं मंत्रियों के स्तर पर प्रत्येक सप्ताह जन सुनवाई की जाए जिसके अनुरूप हर स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि हमलोगों ने रजिस्ट्री पेपर का एक माडल तैयार करवाया है, जिसके आधार पर लोग आसानी से निबंधन करा सकते हैं।
टेकनेलाजी का इस्तेमाल कर निबंधन को आसान बनाया जा रहा है, लोगों को इससे काफी सहूलियत भी मिल रही है और रजिस्ट्री में लगातार इजाफा भी हो रहा हैस शराब की तस्करी और इसके धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करना और उन्हें सजा दिलाना हमलोगों की प्राथमिकता में शामिल है और इसके तहत विभाग लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कारवाई कर रहा है।
लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि कुढ़नी उप चुनाव के संदर्भ में एक सवाल के जवाब में कहा कि एआईएमआईएम तथा वीआईपी भाजपा के सहयोगी हैं पर उनके खड़ा होने से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वो भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जदयू ने जबसे भाजपा का साथ छोड़ा है तब से उसके नेता बौखलाहट, हताशा व निराशा में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। तेजस्वी यादव सही बोल रहे हैं कि हमलोग और ज्यादा रोजगार पैदा करने तथा नौकरी देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।


