गलतबयानी और नखरे खत्म हो गए हो तो सरकार गुजरात से दिल्ली लौट आए: शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि सारे ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे खत्म हो गए हों, तो 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी' गुजरात से दिल्ली लौट आए।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को अपनी ही पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि सारे ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे खत्म हो गए हों, तो 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी' गुजरात से दिल्ली लौट आए।
शत्रुघ्न का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ था। शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, "हमारे 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी(मोदी व शाह)' से विनम्र निवेदन। अगर हमारे सभी 'ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे' खत्म हो चुके हैं तो कृपया दिल्ली घर लौट आइए। उन मंत्रियों, मंत्रालयों, गुजरात में बैठी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं।"
Humble appeal to our one man show & two man army. Please return "home" to Delhi, if we've exhausted all our tricks, tantrums, wrong statements & tall promises. Time to also bring back the ministers,ministries & Govt. sitting in Gujarat & fighting amongst themselves to get credit
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 13, 2017
भाजपा नेता ने कहा, "अगर हम जीत जाते हैं, तो हमें पता है कि आपको पूरा श्रेय मिलेगा। लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है- ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को। उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले। जय हिंद।"
पार्टी से दरकिनार किए गए सिन्हा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहते हैं।मोदी व शाह गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान के लिए गुजरात में डटे हुए हैं, जहां पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा है।
राज्य में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम समाप्त हो गया। यहां गुरुवार को 93 सीटों पर मतदान होंगे। मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।भाजपा वर्ष 1995 से यहां सत्ता में है।


