बहुमत का आंकड़ा पार नहीं हुआ तो नगालैंड में एनपीएफ के साथ आगे बढ़ेंगे: रिजिजू
किरेन रिजिजू ने यहां शनिवार को कहा कि पार्टी अगर नगालैंड में एनडीपीपी के साथ बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी तो वह एनपीएफ के साथ राज्य में तीन पार्टियों को मिलाकर सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ेगी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने यहां शनिवार को कहा कि पार्टी अगर नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी तो वह सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ राज्य में तीन पार्टियों को मिलाकर सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ेगी।
रजिजू ने इंडिया टुडे को कहा, "हमारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार नेफियु रियो (एनडीपीपी नेता) हैं। लेकिन अगर हम बहुमत प्राप्त नहीं कर सके तो, हमारे पास विशेष प्रकार की 'सहमति' है जिस पर पार्टी नेतृत्व फैसला करेगी।"
नगा पीपुल्स फ्रंट सरकार में भाजपा के दो मंत्री हैं, लेकिन पार्टी ने चुनाव पूर्व एनपीएफ से नाता तोड़ एनडीपीपी के साथ गठबंधन किया था।रिजिजू ने कहा कि भाजपा ने न तो एनपीएफ को त्यागा था और न ही एनपीएफ नीत सरकार से अलग हुई थी।
उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और एनपीएफ में सहमति नहीं बन सकी थी, लेकिन नेफियु रियो के साथ इस तरह के समझौते को अंतिम रूप दिया गया था, जोकि एनपीएफ के संस्थापक सदस्य रहे हैं।
एनपीएफ ने भी एक प्रस्ताव पास कर कहा है कि वह भाजपा के साथ अपना गठबंधन जारी रखेगी।रिजिजू ने कहा, "मौजूदा सरकार में, भाजपा गठबंधन में है। हमारे पास टी.आर. जेलियांग सरकार में दो मंत्री हैं। इसलिए हम वहां पहले से ही हैं।"उन्होंने कहा, "एनपीएफ ने पहले ही प्रस्ताव पास कर दिया है और इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद कोई मुद्दा नहीं बचा है।"


