यदि तटबंध फिर टूटा तो होगी कार्रवाई : त्यागराजन
बाढ़ प्रभावित बिहार में दरभंगा के जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने जल संसाधन विभाग के सभी अभियन्ताओं को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि जिले में दुबारा बाढ़ आई

दरभंगा । बाढ़ प्रभावित बिहार में दरभंगा के जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने जल संसाधन विभाग के सभी अभियन्ताओं को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि जिले में दुबारा बाढ़ आई और उस दौरान तटबंध फिर से टूटा तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
त्यागराजन ने यहां तटबंध एवं सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक कहा कि इस बार फ्लैश फ्लड के कारण जिन तटबंधों में कटाव हुआ हैं उन सभी कटाव स्थलों की शीघ्र मरम्मत की जाये। इस कार्य में विभागीय मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। कार्यपालक अभियंता संपूर्ण निर्माण कार्य का स्वयं नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि यदि जिले में दुबारा बाढ़ आई और उस दौरान तटबंध फिर से टूटा तो संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने पुनः दुहराया गया कि जमींदारी बांधों की मरम्मत भी जल संसाधन विभाग द्वारा ही कराया जाना हैं। इसमें कोई संशय की स्थति नहीं होनी चाहिए। जिले के सभी पथ प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया हैं कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सभी पथों की मरम्मत तेजी से कराई जाये ताकि बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों में आवागमन जल्द सामान्य हो जाये।


