नौकरी नही तो प्लांट क्यों हुआ स्थापित
इतिहास दोहराता है यह कहा जाता और यही चरितार्थ ही हो रहा है 1से 2 से 3 से आज प्रश्न पूछने के क्रम में चौथा प्रश्न पूछा गया कि - नौकरी के निर्धारण के बिना यह विशेष संयंत्र आपके द्वारा क्यों स्थापित

रायगढ़। इतिहास दोहराता है यह कहा जाता और यही चरितार्थ ही हो रहा है 1से 2 से 3 से आज प्रश्न पूछने के क्रम में चौथा प्रश्न पूछा गया कि - नौकरी के निर्धारण के बिना यह विशेष संयंत्र आपके द्वारा क्यों स्थापित करवाया गया। जहां रोजगार के अवसर को ही समाप्त कर दिया गया क्या यह भू विस्थापितों को बेरोजगार बनाने का षड्यंत्र है ?
सरकार तथा प्रशासन जवाब दें,यदि जवाब नही दे पा रहे है तो कम से कम यह तो स्वीकार करें की दोनों मिलकर भू-विस्थापितों के साथ अन्याय ही किये है और व्यवस्था का लाभ ही उठा रहे है जो कि गैर सविँधानिक है। आंदोलन व् हड़ताल के ऐतिहासिक चौक छपोरा में अनिश्चितकालीन हड़ताल के अंतर्गत धरना प्रदर्शन आंदोलनकारियों द्वारा किया जा रहा है । जहां 1 सूत्रीय मांग को लेकर लगातार 33 दिन तक ग्राम वासी हड़ताल में बैठे है।
अब शासन-प्रशासन की अनदेखी खुलकर सामने आ रही हैं, क्योंकि इस तरह की लंबा धरना प्रदर्शन एनटीपीसी के विरोध में कभी नहीं हुआ,आंदोलनकारियों का कहना है कि- प्रशासन केवल एनटीपीसी के पक्ष में ही कार्य कर रही है ।
चाहे वह नौकरी की मांग को बात हो अथवा अन्य मुद्दे हो। इस तरह से हड़ताल को जारी रखते हुए उन्होंने आगे के आंदोलन की रणनीति हड़ताल चौक पर बनाई है जिसमे फिर से इच्छा अनुरूप क्रमिक अनशन के साथियों से चर्चा करके क्रमिक अनशन जल्द ही चालु किया जायेगा।


