‘जरूरत पड़ी तो फिर सीमापार आतंक के खिलाफ करेंगे कार्रवाई’
लखनऊ ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और इससे विश्व में यह संदेश देने में

लखीमपुर खीरी के कस्ता में चुनावी सभा
लखनऊ ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और इससे विश्व में यह संदेश देने में हमने कामयाबी पाई है की हम सिर्फ इस पार ही नहीं बल्कि अगर जरूरत पड़े तो हम फिर उस पार घुसकर आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। लखीमपुर खीरी के कस्ता में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में आप लोगों ने भाजपा को बहुमत की सरकार देकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत का मस्तक सारी दुनिया में ऊंचा किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर हमने कभी राजनीति नहीं की है हमने हमेशा समाज और देश बनाने के लिए राजनीति की है। हम जमींन पर सभा करते हैं। कांग्रेस खटिया पर राजनीति करती है। सपा ने जिस कांग्रेस से समझौता किया जो चार महीने पहले ही खटिया पकड़ चुकी है और कांग्रेस ने वह साइकल थामी है जो पंक्चर है। एक ही परिवार के लोग आपस में लड़ रहे हैं और उसका खामियाजा उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि घर में विकास हुआ पर उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हुआ। 5 साल पहले उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 5.6 था अब यह घटकर 3.6 हो गया है। उत्तर प्रदेश में एक साल में बलात्कार की घटनाएं 50 प्रतिशत अधिक बढ़ गयीं। एक साल में 100 से ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं। उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 2.8 से घटकर 1.8 हो गई है। भाजपा सरकार आने के बाद किसानो के लिए फसल ऋण माफ कर दिया जाएगा और आगे लिए जाने वाले फसल ऋण पर भी कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।


