मुख्य परीक्षा फार्म भरने में गलती की तो देने होंगे दो सौ
बिलासपुर यूनिविर्सिटी में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

बिलासपुर। बिलासपुर यूनिविर्सिटी में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 दिसम्बर के बाद और सात जनवरी तक परीक्षा फार्म भरने वालों को 200 रूपए शुल्क देना होगा। लेकिन पहली बार बिलासपुर युनिवर्सिटी उन छात्र-छात्राओं से भी शुल्क लेने जा रहा है जो फार्म भरने में गलती कर बैठते हैं। सुधार करने के बदले बीयू उनसे 200 रूपए शुल्क लेगा।
मुख्य परीक्षा के लिए शुक्रवार से ऑनलाईन फार्म भरने की शुरूआत हो गई। बीयू ने पहले ही इस संबंध में सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। पहला दिन होने की वजह से हालाकि ज्यादा आवेदन नहीं आए, लेकिन आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में फार्म भरे जाने की संभावना जताई जा रही है।
पिछली बार 1 लाख 54 हजार ने परीक्षा दी थी लेकिन इस बार यह संख्या दस से पंद्रह हजार बढ़ भी सकती है। इस संभावना की वजह नामांकन कराने वालों की संख्या में वृद्धि होना माना जा रहा है। इस बार 83 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन किया है। वहीं इतने ही प्राइवेट छात्र छात्राओं के फार्म भरने की संभावना जताई जा रही है। 30 दिसम्बर तक फार्म भरने वालों को विलंब शुलक नहीं देना होगा। पर किसी वजह से जो 30 दिसंबर तक फार्म नहीं भर सकेंगे वे सात जनवरी तक 200 रूपए विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकेंगे।
सहायक कुलसचिव सीएचएल टंडन के मुताबिक इस बार फार्म में गलती सुधारने के बदले छात्र-छात्राओं से 200 रूपये शुल्क लिया जाएगा। यानि इस बार छात्र-छात्राओं को काफी संभलकर फार्म भरना या भरवाना होगा।
ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स कम्प्यूटर या च्वाइस सेंटर से फार्म भरवाते हैं। कई बार आपरेटर गलती कर देता है और छात्र इसे चेक नहीं कर पाते। पर यदि इस बार ऐसा हुआ तो उन्हें शुल्क देकर इसका खामियाजा भुगतना होगा। नामांकन और एडमिशन के दौरान बड़ी संख्या में फार्म में गलतियां सामने आई थी।


