Begin typing your search above and press return to search.
किसानों को परेशान किया तो पुलिस थानों में बांध देंगे पशु: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पुलिस पर दिल्ली आ रहे किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विवश होने पर किसान अपने पशुओं को थाने में बांध देंगे

नयी दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पुलिस पर दिल्ली आ रहे किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विवश होने पर किसान अपने पशुओं को थाने में बांध देंगे ।
राकेश टिकैत ने बीस दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच कहा कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली आ रहे किसानों को जगह जगह परेशान किया जा रहा है । उन्होंने दिल्ली मेरठ हाईवे जाम करने की भी धमकी दी है । जरूरत होने पर किसान दिल्ली को पूरी तरह से जाम कर देंगे ।
किसान नेता ने कहा है कि उनका आंदोलन गैर राजनीतिक है और सरकार को किसान संगठन से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून किसानों के खिलाफ है और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाना चाहिए ।
Next Story


