डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री की तुलना मुसवा बघवा से करेंगे तो दुर्भाग्य : मंत्री रविंद्र चौबे
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान डॉ रमन सिंह को इतनी हल्की बात नहीं करनी चाहिए मुख्यमंत्री की तुलना मुसवा बघावा से करेंगे तो दुर्भाग्य है। शब्दों का दिवालियापन है

रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान डॉ रमन सिंह को इतनी हल्की बात नहीं करनी चाहिए मुख्यमंत्री की तुलना मुसवा बघावा से करेंगे तो दुर्भाग्य है। शब्दों का दिवालियापन है।
भारतीय जनता पार्टी के पास शब्दों की मर्यादा उनके पास नहीं है ऐसी मानसिकता का मैं निंदा करता हूं *मोदी के चेहरे पर चुनाव लडऩे पर कहा* डॉ रमन सिंह ने स्वीकार कर लिया कि कोई छत्तीसगढ़ में सक्षम नेतृत्व वाला नेता नहीं है।
2023 में आने वाले परिणाम को भी डॉक्टर रमन सिंह देख रहे हैं इसलिए चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा* आरएसएस और बीजेपी के नेता जोडक़र बीजेपी का कैंपेनिंग करते हैं लगातार मोहन भागवत का दौरा जो हो रहा है इसको भी उसी नजरिए से देखना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 75 सीटों में जीतकर सरकार बनाएंगे *अलग-अलग विधायकों की ड्यूटी लगाने पर मंत्री ने कहा* अपनी पूरी तैयारी के साथ पार्टी लडऩे के लिए उतरती है खैरागढ़ में भी ड्यूटी लगाया गया था उसी तरीके से यहां भी लगाया गया है कांग्रेस के पक्ष में माहौल है भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र वायरल होने पर कहा नफरत के खिलाफ सारे हिंदुस्तान को एक करना है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए बड़ी चुनौती है।
राहुल गांधी सारी सुरक्षा का इंतजाम किया जाना चाहिए धमकी भरा पत्र जो वायरल हो रहा है उसका जांच पड़ताल कर कार्यवाही करना चाहिए *विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि* बीजेपी के पास बोलने के लिए कुछ रखा नहीं न्यायालय में क्या क्या दस्तावेज बीजेपी के द्वारा पेश किए गए सदन में सबके सामने आ जाएगा आरक्षण के लिए सीधे दोषी बीजेपी की वर्तमान सरकार है।
*कैबिनेट की बैठक पर मंत्री चौबे ने कहा कि* 1 और 2 दिसंबर को होने वाले विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई जा रही एसटी एससी ओबीसी के आरक्षण को लेकर प्रस्ताव आना है कैबिनेट की मंजूरी के बाद सदन में पेश किया जाता है आवश्यकता होगी तो सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा शासकीय कार्य भी होने की संभावनाएं है।
*अनियमित कर्मचारियों के पद यात्रा पर कहा कि* अलग-अलग विभागों से जानकारियां मंगाई गई है अनियमित कर्मचारियों को भी सरकार पर भरोसा हो चला है चीफ सेक्रेटरी के अध्यक्षता में कमेटी बनाई अलग-अलग विभागों से जानकारी मंगाई जा रही है।


