कांग्रेस में हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की करे घोषणा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर न केवल झूठ, भ्रम और डर की राजनीति करने का आरोप लगया

साहेबगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर न केवल झूठ, भ्रम और डर की राजनीति करने का आरोप लगया बल्कि उन्हें चुनौती देते हुए आज कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो पाकिस्तान के सभी नागरिकों को भारत की नागरिकता देने, अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने और फौरी तीन तलाक के खिलाफ बने कानून को रद्द करने की घोषणा करके दिखाए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने यहां बरहेट विधानसभा क्षेत्र के भोगनाडीह में झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं झारखंड में वीरों की इस धरती से कांग्रेस, उसके सहयोगियों और उसके तमाम चेले-चपाटों को चुनौती देता हूं कि यदि उनमें हिम्मत है तो खुलकर घोषणा करें कि वह पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी एक बार ऐसा कहकर तो दिखाएं, देश उनका हिसाब कर देगा।”
श्री मोदी ने कहा, “यदि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करने और फौरी तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बनाया गया है उसे रद्द करने की घोषणा करके दिखाए। मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है, हिम्मत है तो इसे फिर से लागू करने की हिम्मत दिखाओ।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो उनकी चुनौती को स्वीकार करे वरना झूठ फैलाना, लोगों को डराना और गुमराह करना बंद कर दे। वह अपनी गुरिल्ला राजनीति बंद कर दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं को बर्बाद करने वाला खेल खेलना भी बंद कर दे, इससे किसी का भला नहीं होगा।
श्री मोदी ने कहा, “मैं पिछले 20 सालों से देख रहा हूं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को केवल मोदी से नफरत है। वे इससे आगे कुछ देख ही नहीं पाते हैं। उन्होंने झारखंड गठन के समय भी बिहार के लोगों को झूठ बोलकर उकासाया और अब झारखंड के आदिवासियों को कहते फिर रहे हैं कि भाजपा सरकार उनका जल, जंगल और जमीन छीन लेगी। मैं इस राज्य के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उनके जल,जंगल और जमीन पर कोई आंच नहीं आएगी।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी आरक्षण को लेकर भी लोगों में झूठा भ्रम फैलाते रहे। वे कहते थे कि देश में मोदी की सरकार बनते ही आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अभी उनकी सरकार ने आरक्षण को एक बार फिर दस साल के आगे बढ़ा दिया है।


