कांग्रेस सत्ता में आई तो रोजगार सृजन पर होगा जोर : मनमोहन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मंगलवार को आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मंगलवार को आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले चार महीनों में दिल्ली में बेरोजगारी की दर 15 प्रतिशत थी, जबकि देश की बेरोजगारी दर सात प्रतिशत थी। युवा अब नौकरी खोज कर थक गये हैं। यह शर्म की बात है कि शिक्षा पर भारी पैसा खर्च करने के बावजूद देश के युवा बेरोजगार हैं।
डॉ सिंह ने राजौरी गार्डन और तिलक नगर में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “अगर हम सत्ता में आये तो हमारा मुख्य ध्यान नौकरियों और रोजगार के अवसर पैदा करने पर होगा। दिल्ली में 2013-14 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में लोग कारखानों में काम करते थे लेकिन 2017-18 में इनकी संख्या में काफी गिरावट आई है।
यह संख्या 2013-2014 में 75,273 था और 2017-18 में यह गिरकर 68,630 रह गया।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए केवल दो दिन शेष हैं। राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हलचल कई गुना बढ़ गयी है, क्योंकि कई प्रमुख राष्ट्रीय नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के लिए यहां हैं। दिल्ली में छह फरवरी को चुनाव प्रचार समाप्त होगा और आठ फरवरी को मतदान होगा। परिणाम तीन दिन बाद 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।


