अयोध्या राम मंदिर का मामला सुलह समझौते से हल नहीं होता तो न्यायालय ही विकल्प: शिवपाल
समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का मामला यदि सुलह समझौते से हल नहीं होता तो न्यायालय ही विकल्प होगा।

फर्रूखाबाद। समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का मामला यदि सुलह समझौते से हल नहीं होता तो न्यायालय ही विकल्प होगा।
यादव आज यहां सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता के छोटे भाई वैभव गुप्ता के विवाह समरोह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। राम मंदिर मामले में पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिये गये बयान के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का मामला यदि बातचीत सुलह समझौते से हल नहीं होता तो उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना उचित होगा।
निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ के चुनावी दौरों पर उन्होंने कहा कि श्री योगी के प्रचार से निकाय चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के अच्छे प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। नई पार्टी के गठन के सवाल पर उन्होने कहा कि अभी समय है और समय आने पर इसका जवाब मिल जायेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन में हार, सपा के हाथों लगी इसका जवाब सपा अध्यक्ष ही दे सकते है क्योंकि गठबंधन का फैसला अखिलेश यादव का था उनका नहीं ।
उन्होंने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं यदि समाजवादी पार्टी में बिखराव न हुआ होता तो आज उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की होती और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होते।”
इस मौके पर समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं प्रत्याशी श्रीमती दमयंती सिंह मेजर एसडी सिंह कालेज के निदेशक डाॅ0 जितेन्द्र सिंह यादव, डाॅ0 अनार सिंह यादव, जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।


