Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईईए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आईईए ने ई-पैक ग्रुप को रोमांचक मुकबले में हराया

हीरा सिंह बिष्ट बने मैन ऑफ द मैच 24 रन बनाए तथा 6 विकेट लिए

आईईए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आईईए ने ई-पैक ग्रुप को रोमांचक मुकबले में हराया
X

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने टी-20 कॉरपोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिसका उदघाटन केसी ओवल मैदान पर आईईए इलेवन एव इ- पैक ग्रुप के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट का उदघाटन यूपीएसआईडीए के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने फीता काटकर किया और दोनों टीमो के खिलाड़ियों को खेल भावना का मूल मंत्र दिया एवं उद्यमियों को व्यापार के साथ स्वस्थ रखने की संस्था कि इस पहल की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अनिल शर्मा का बुके देकर मैदान पर स्वागत किया।

संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि इस मैच में आईईए की टीम ने 4 रन से इ-पैक ग्रुप की टीम पर रोमांचक जीत दर्ज की। ईआईए की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए जवाब में विपक्षी पूरी टीम 19.3 ओवर में 160 रन पर ही ढेर हो गयी। हीरा सिंह बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 24 रन बनाए तथा 25 रन देकर 6 विकेट लिए।

आईए की टीम की तरफ से आशीष शुक्ला ने 40 एवं विनीत त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया। इ-पैक टीम की तरफ से शैलेंद्र ने 53 तथा विपुल ने 17 रन बनाए। संजीव शर्मा ने बताया कि इस मैच का सीधा प्रसारण यू ट्यूब चैनल के द्वारा किया गया, जिसको काफी संख्या में लोगों ने देखा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it