विचार शिविर में उद्यमी बनने व कठिन परिश्रम के लिए किया प्रेरित
एनआईईटी संस्थान में विचार शिविर के तीसरे संस्करण के अंतिम दौर का आयोजन किया गया, जिसमें एके. ओझा, सहायक निदेशक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी संस्थान में विचार शिविर के तीसरे संस्करण के अंतिम दौर का आयोजन किया गया, जिसमें एके. ओझा, सहायक निदेशक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम में रमन बत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, एनआईईटी, डॉ. अजय कुमार निदेशक एनआईईटी भी मौजूद रहे। शिविर का लक्ष्य मको प्रेरित व शिक्षित करना था कि वह कैसे एक वास्तविक और सफल उद्यमी बनने की कठिनाईयों को पार कर सकते हैं।
शिविर का पहला दौर 17 अप्रैल को जिसमें 25 टीमों की भागीदारी हुई थी, जिसमें से 10 को अंतिम दौर के लिए चयन किया गया था। पूरे पैनल में आशुतोष प्रकाश सिंह, गीगलु कॉम के संस्थापक एवं अंकित पंघल और टेकचन्द्र शर्मा, लेट एशिया के संस्थापक मौजूद रहे।
छात्रों को संबोधित करते हुए रमन बत्रा ने कहा कि एक असली उद्यमी वह है जो इतनी मेहनत करता है वह जैसे कभी जीता ना हो और ऐसे प्रतिपादन करता है, जैसे वह कभी हारा ना हो। विचार खुद से कभी पूरी तरह आकार नहीं लेते, उन्हें कठोर परिश्रम और जूनून से लक्ष्य की ओर तराशा जाता है। जिसमें छात्रों ने उत्साह और उल्लास के साथ शिविर में हिस्सा लिया।


