अजमेर डिस्कॉम में लागू होगा आदर्श फीडर कार्यक्रम : भाटी
राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण कम्पनी (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने कहा है कि सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पूरे अजमेर डिस्कॉम में आदर्श फीडर कार्यक्रम लागू किया जाएगा।

झुंझुनूं । राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण कम्पनी (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने कहा है कि सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पूरे अजमेर डिस्कॉम में आदर्श फीडर कार्यक्रम लागू किया जाएगा।
भाटी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे डिस्कॉम में 50 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं की जांच कराई जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में बिजली चोरी, मीटर के साथ छेड़छाड़ और रीडिंग कम अंकित कराने के मामले सामने आए है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिन कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। उन्हें भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह योजना हर सर्किल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। जिसमें हर सर्किल में एक ग्रामीण और शहरी फीडर को आदर्श फीडर के रूप में संचालित किया जा रहा है। इस आदर्श फीडर के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। इस आदर्शफीडर कार्यक्रम के तहत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और पूरी बिजली आपूर्ति देना सुनिश्चित किया गया है। वहीं छीजत और चोरी को भी जीरो प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर एक तिहाई तक बिजली बचत के परिणाम सामने आए है। ऐसे में सरकार के पास डीपीआर बनाकर भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय स्वीकृति आने के बाद इस पर और तेजी से काम किया जाएगा। किसानों को छह घंटे की थ्री फेस तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे सिंगल फेस की बिजली देने की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा।


