Begin typing your search above and press return to search.
आईसीआईसीआई ने 100 गांवों को डिजिटल रूप में बनाया सक्षम
आईसीआईसीआई समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने 2017 में 100 गांवों को डिजिटल रूप में सक्षम बनाया है तथा वर्ष के अंत तक और 500 गांवों को डिजिटली सक्षम बनाने की योजना है

नई दिल्ली| आईसीआईसीआई समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने 2017 में 100 गांवों को डिजिटल रूप में सक्षम बनाया है तथा वर्ष के अंत तक और 500 गांवों को डिजिटली सक्षम बनाने की योजना है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में 100 आईसीआईसीआई डिजिटल गांवों के उद्घाटन के अवसर पर कहा, "अन्य बैंकों को भी आईसीआईसीआई की तरह ही अन्य ग्रामीण इलाकों का डिजिटलीकरण करना चाहिए।"
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा, "हमने 100 दिनों में देशभर के 100 गांवों का डिजिटलीकरण किया है। हमारा दिसंबर 2017 तक और 500 गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य है।"
Next Story


