मोहम्मद हफीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से गेंदबाजी करने की आईसीसी ने दी मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दे दी है

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दे दी है।
Pakistan's @MHafeez22 has had his suspension from bowling for an illegal action lifted following remedial work to his action and re-assessment in April.https://t.co/uNR1g2rUfW pic.twitter.com/aF4beTh0Ro
— ICC (@ICC) May 2, 2018
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हफीज एक बार फिर से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं। वह संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते तीन बार निलंबित किए जा चुके हैं।
हफीज के गेंदबाजी एक्शन की पिछले महीने लोगबोरो यूनिवर्सिटी में दोबारा जांच हुई थी जिसमें इसमें पता चला कि उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजों के नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के दायरे के भीतर ही मुड़ती है।
हालांकि, अगर मैच अधिकारियों को लगता है कि हफीज फिर से संदिग्ध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पुन: आकलन वाले वैध एक्शन पर कायम नहीं हैं तो वह भविष्य में उनकी शिकायत करने के लिए स्वतंत्र होंगे। मैच अधिकारियों की सहायता के लिए गेंदबाज के नए वैध गेंदबाजी एक्शन की तस्वीर और वीडियो फुटेज भी मुहैया कराई जाएगी।
37 साल के अनुभवी आफ स्पिनर हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 200 वनडे, 50 टेस्ट और 81 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।


