Top
Begin typing your search above and press return to search.

ICC Rankings: सूर्या की बादशाहत कायम, हसरंगा बने नए नंबर वन टी20 गेंदबाज

श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा अफगानिस्तान के राशिद खान को अपदस्थ कर नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

ICC Rankings: सूर्या की बादशाहत कायम, हसरंगा बने नए नंबर वन टी20 गेंदबाज
X

दुबई: भारत के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ताजा टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा अफगानिस्तान के राशिद खान को अपदस्थ कर नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

हसरंगा के उत्थान का मतलब है कि राशिद खान की गेंदबाजी में शीर्ष स्थान पर जगह थोड़े समय ही रह पायी। राशिद ने टी20 विश्व कप में जोरदार शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को शीर्ष स्थान से हटा दिया था।

श्रीलंका के स्पिनर ने अपनी टीम के विश्व कप अभियान में 15 विकेट लिए जो सुपर 12 चरण की समाप्ति तक किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा थे। उन्होंने फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली जो आखिरी बार उनके पास नवम्बर 2021 में थी।

हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3/13 और इंग्लैंड के खिलाफ 2/23 के आंकड़े दर्ज किये। हसरंगा ने 52 मैचों में 14.48 के औसत और 6.67 की इकोनॉमी से 86 विकेट लिए हैं। आलराउंडर रैंकिंग में वह आठवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप10 में कोई भारतीय नहीं है, रोहित शर्मा की टीम से हार्दिक पांड्या आलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। जिम्बाब्वे के शान विलियम्स आलराउंडर रैंकिंग टॉप 10 में एकमात्र नया आगमन हैं जबकि पाकिस्तान के शादाब खान 10 स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सूर्या की जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी ने नंबर एक स्थान पर उनकी स्थिति मजबूत की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it