आईसीसी ने राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग 'हॉल ऑफ फेम' के लिए चुना
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। द्रविड़ यह सम्मान हासिल करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं।
ICYMI
— ICC (@ICC) July 2, 2018
The two men inducted into the #ICCHallofFame last night had some memorable on-field duels.
Here's the best of Ricky Ponting vs Rahul Dravid!
👉 https://t.co/UJRLSlPYK0 pic.twitter.com/2zfZQfS14y
राहुल द्रविड़ से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले शामिल हो चुके हैं।
द्रविड़ के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1995-2012) के अलावा इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी 'हॉल ऑफ फेम' में जगह मिली है।
आपको बता दें कि रविवार देर रात आईसीसी ने डब्लिन में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम का ऐलान किया।


