आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही है: कांग्रेस
आलोक वर्मा के आवास से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चार संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही

नई दिल्ली। आलोक वर्मा के आवास से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चार संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही है।
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को सरकार ने एक दिन पहले जबरन छुट्टी पर भेज दिया था।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "सीबीआई को 'सेंट्रल ब्यूरियल ऑफ इंवेस्टिगेशन' बनाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अब छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक की आईबी के जरिए जासूसी कराकर एक पायदान और नीचे गिर गई है।"
CBI director is illegally removed at 2 AM. Today, 4 IB operatives caught snooping outside his house.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2018
This is straight out of a page turning thriller where crime meets political intrigue....
गोल-माल है भाई, सब गोल-माल है!!!https://t.co/4BqSXwCJo7
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "सभी को आगाह कर दें - आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही है।"
After making CBI as ‘Central Burial of Investigation’, Modi Govt now stoops to a ‘new low’ - Snooping on ‘forcibly removed’ CBI Director through IB.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2018
Let everyone be forewarned -
IB is heading the CBI way!https://t.co/4BqSXwCJo7
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के निजी सुरक्षा गार्डो ने आईबी के चार संदिग्धों को दबोच लिया।
सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था।


