आईएएस अधिकारी गोपीनाथन का इस्तीफा
दादर नगर हवेली में तैनात 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया।

नई दिल्ली। दादर नगर हवेली में तैनात 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया। वह यूनियन टेरिटरी कैडर के अधिकारी थे। गोपीनाथन उस वक्त चर्चा में आए थे जब केरल में आई बाढ़ में उन्होंने राहत और बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वे इन दिनों दादर नगर हवेली में पावर एंड नॉन कन्वेंशनल ऑफ एनर्जी के सेक्रेट्री पद पर कार्यरत थे। अपने इस्तीफे के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से लग रहा था कि वे अपनी सोच को आवाज नहीं दे पा रहे हैं। अपनी अवाज वापस पाने के लिए उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
प्रशासनिक कार्यशैली से खुश नहीं
ऐसी भी चर्चा है कि वो मौजूदा प्रशासनिक कार्यशैली से खुश नहीं थे। गोपीनाथन कश्मीर कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी शाह फैसल के बाद सबसे कम उम्र में अपनी सर्विस से इस्तीफा देने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी बन गए हैं। अपने भविष्य के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है। वह अभी अपने इस्तीफे पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
देश में घट रही घटनाओं से क्षुब्ध
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में हो रही घटनाओं से क्षुब्ध था। बड़ी संख्या में लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे। सबसे बड़ी बात कि इस पर प्रतिक्रियाओं की भी कमी थी। हम लोग इसे ठीक समझ रहे थे। मैं यह देख रहा था कि मैं कैसे इन सब का हिस्सा हो सकता हंू। मैंने सोचा कि यदि मेरे पास एक अखबार होता, तो पेज वन पर मैं सिर्फ बड़े अक्षरों में '19Ó छापता, क्योंकि आज 19वां दिन है।


