Begin typing your search above and press return to search.
बेंगलुरु में आईएएस अफसर ने खुदकुशी कर ली
कर्नाटक कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी.एम. विजयशंकर ने कथित रूप से अपने घर में खुदकुशी कर ली

बेंगलुरु। कर्नाटक कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी.एम. विजयशंकर ने कथित रूप से अपने घर में खुदकुशी कर ली। वह 59 वर्ष के थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। अधिकारी न नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि मंगलवार की शाम में विजयशंकर दक्षिणी कर्नाटक के जयानगर स्थित अपने आवास के पहली मंजिल के एक कमरे में मृत पाए गए।
विजयशंकर को साल 2018-19 में करोड़ों रुपये के आईएमए घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुछ महीने बाद जमानत पर रिहा हुए थे।
Next Story


