Top
Begin typing your search above and press return to search.

पारिवारिक कलह के चलते आईएएस ने की आत्महत्या

जिले के डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने मौत को गले लगाने के लिए बक्सर से पटना, पटना से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद का सफर तय किया

पारिवारिक कलह के चलते आईएएस ने की आत्महत्या
X

गाजियाबाद। जिले के डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने मौत को गले लगाने के लिए बक्सर से पटना, पटना से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद का सफर तय किया।

इस घटना को टालने के लिए उनके परिजनों ने लाख कोशिशें की, मगर असफल रहे। तनावग्रस्त मुकेश ने आखिरकार गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कोट गांव फाटक के पास पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी और पद्मावत एक्सप्रेस से कटकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली भेज दिया। शनिवार को तड़के पांच बजे मुकेश कुमार पांडेय के शव को एयर एम्बुलेंस से उनके परिजन गुवाहाटी लेकर जाएंगे। 2012 बैच के आईएएस मुकेश कुमार पांडेय के परिजन भी इस बात को लेकर हैरान हंै कि उन्होंने किस परेशानी, बेचैनी व छट-पटाहट के बीच आत्महत्या करने का फैसला लिया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पहुंचे बक्सर के डिप्टी कलेक्टर तौकीर अकरम ने बताया कि मुकेश ने अपने मामा की बीमारी को करण बताकर छुट्टी ली थी। उनका प्रभार उप-विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी के पास है। इसके बाद वह बक्सर से सड़क मार्ग से वीरवार की सुबह दस बजे पटना पहुंचे और पटना से फ्लाइट से दिल्ली आ गए। चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित लीला पैलेस होटल में उन्होंने कमरा लिया। इसके बाद शाम पांच बजे अपने फैमिली व्हाट्स-एप ग्रुप पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी कि मानवता से उनका विश्वास उठ गया है।

इस समय वह दिल्ली में हैं और आत्महत्या करने जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। उनकी साली ने दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। इस बीच उन्होंने जनकपुरी के डिस्ट्रिक सेंटर मॉल से कूदकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन इसमें असफल रहे। इसके बाद वह दिल्ली से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन से एक किलोमिटर की दूरी पर स्थित कोटगांव फाटक के पास पहुंच कर उन्होंने पद्मावत एक्सप्रेस के आगे लेट कर जान दे दी।

ससुर से कहा, मैं देहरादून जा रहा हूं

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मुकेश कुमार के ससुर राकेश कुमार ने बताया कि बक्सर से निकलने से पहले उनके दामाद ने बताया था कि वह देहरादून जा रहे हैं। देहरादून में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम है, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार से भी मिलना है।

मौत से पहले लिखे तीन आत्महत्या नोट मुकेश कुमार पांडेय ने मौत को गले लगाने से पहले तीन आत्महत्या नोट लिखे थे। पहले आत्महत्या नोट में उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी थी वह आत्महत्या करने जा रहे हैं। दूसरा आत्महत्या नोट घटना के बाद पुलिस ने मुकेश के पास से बरामद किया।

जिसमें लिखा था कि हमारे परिजनों को बता दें कि हमने आत्महत्या की है। मेरा सुसाइड नोट लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर-742 में है। उस सुसाइड नोट को दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इसे विवेचना का हिस्सा बताकर डिस्क्लोज नहीं किया है। इसी सुसाइड नोट के सामने आने के बाद मुकेश की मौत के कारणों का पता चला पाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it