वायुसेना अधिकारी ने पाक को दी खुफिया जानकारी, गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टेन को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टेन को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस वायु सेना अधिकारी के लिए हनी ट्रैप बिछाया था। बीते वर्ष दिसम्बर में आईएसआई एजेंट ने दो फेसबुक अकाउंट के जरिए ग्रुप कैप्टेन अरुण मारवाह से दोस्ती बढ़ाई। दोनों फेसबुक अकाउंट लड़कियों के थे जिन्हें मॉडलिंग के पेशे से जुड़ा हुआ दिखाया गया था। जांच अधिकारियों का आरोप है कि अरुण मारवाह ने खुफिया जानकारी सेक्स चैट के झांसे में आकर साझा की है। दिल्ली पुलिस टीम के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने वायुसेना के अधिकारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक सप्ताह तक सेक्स चैट हुई
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट ने ग्रुप कैप्टन को किरन रंधावा और महिमा पटेल के नाम से फेसबुक पर संपर्क किया था। उनके बीच करीब एक सप्ताह तक सेक्स चैट हुई। उसी दौरान एजेंट ने अरुण मारवाह को गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी देने के लिए तैयार कर लिया। 51 वर्षीय अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने स्मार्टफोन से महत्वपूर्ण और खुफिया दस्तावेजों की तस्वीर और वायुसेना हेडक्वॉर्टर के इमारत की तस्वीरें व्हाट्सऐप के जरिए पाकिस्तानी जासूस को दी हैं। फेसबुक पर चैटिंग के बाद अरुण मारवाह ने महिला से उसके निजी विडियो और तस्वीरें मांगी और व्हाट्सऐप चैट के लिए कहा। किरन रंधावा ने जब इसके लिए अपने पास सिम कार्ड न होने की बात कही तो उसके लिए एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया।
अदालत ने भेजा 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम के द्वारा गुरुवार की सुबह इस संबंध में मामला दर्ज करके अरुण मारवाह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि जासूसी के लिए अरुण मारवाह को किसी तरह की धन राशि दी गई है। पुलिस पता कर रही है कि लड़की बनकर मिलने वाली आईएसआई एजेंट कौन थी और उसे कौन-कौन से दस्तावेज दिए गए हैं। वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आरोपी को 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


