आईएएएफ ने लिया रूस पर लगे डोपिंग प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) परिषद ने रूस पर लगे डोपिंग प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया है

मोंटे कार्लो। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) परिषद ने रूस पर लगे डोपिंग प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया है। प्रतिबंध के बरकरार रहने के कारण रूस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईएएफ रूसी टास्कफोर्स के प्रमुख रून एंडरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगस्त में आईएएएफ कांग्रेस के बाद से आईएएएफ टास्कफोर्स रूस के एथलेटिक्स संघ और उसके अध्यक्ष दिमित्री श्लेयाक्तिन के साथ संपर्क में है।"
एंडरसन ने कहा, "दिमित्री हमसे प्रभावित हैं और अपने ट्रैक एंड फील्ड में डोपिंग की समस्या में बदलाव कर रहे हैं।"
उल्लेखनीय है कि आईएएएफ परिषद ने नवम्बर, 2015 में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को देखने के बाद रूस एथलेटिक्स संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इस कारण, रूस के एथलीट रियो ओलम्पिक और इस साल लंदन में आयोजित हुए विश्व चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, कुछ एथलीट तटस्थ ध्वज के तहत हिस्सा लेने में कामयाब हो गए थे।


