मैं प्रधानमंत्री बनना चाहूंगा : विनय तेंदुलकर
गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के संबंध में सवाल पूछे जाने से झल्लाए भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बुधवार को यहां कहा कि वह मुख्यमंत्री के बदले प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे

पणजी। गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के संबंध में सवाल पूछे जाने से झल्लाए भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बुधवार को यहां कहा कि वह मुख्यमंत्री के बदले प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे। तेंदुलकर से पत्रकारों ने भाजपा मुख्यालय में पूछा कि क्या वह बीमार मुख्यमंत्री पर्रिकर के स्थान पर राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे? इस पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।
सत्तारूढ़ भाजपा हाल के समय में गठबंधन के अपने सहयोगी, पार्टी विधायकों, विपक्षी दलों और नागरिक समाज समूहों से आलोचना झेल रही है। ये लोग पर्रिकर के स्थान पर किसी और को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी लंबी बीमारी की वजह से प्रशासन चलाने में सक्षम नहीं हैं।
तेंदुलकर राज्य में उन तीन भाजपा नेताओं में शामिल हैं, जिनका नाम पर्रिकर के स्थान पर राज्य के अगले संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर लिया जा रहा है।
तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या वह पर्रिकर के स्थान पर मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे? उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। लेकिन यह नहीं होने जा रहा है। न केवल मुख्यमंत्री, मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं।"
राज्यसभा सांसद तेंदुलकर ने इस सवाल को पूछने वाले पत्रकार से पूछा कि क्या उन्हें भी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है।
पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के सिलसिले में करीब नौ महीनों तक गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में रह चुके हैं।


