उपचुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करूंगा: रजनीकांत
टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज कहा कि 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हाेने वाले उपचुनाव में वह किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे
चेन्नई। टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज कहा कि 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हाेने वाले उपचुनाव में वह किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। रजनीकांत (66) ने आज ट्वीट करके कहा“ उपचुनाव में मेरा किसी को समर्थन नहीं है।
” अभिनेता का यह बयान उस समय आया है जब जाने माने संगीतकार गंगाई अमरान ने इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर दो दिन पहले उनसे मुलाकात की थी।
संगीतकार ने रजनीकांत से उनके निवास पर भेंट करने के बाद आशा जाहिर की थी कि अभिनेता चुनाव में उनका समर्थन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के पिछले साल पांच दिसंबर के निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है।
भाजपा ने इस सीट से रजनीकांत को उतारने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंन इनकार कर दिया। वर्ष 2014 के लोक सभा चुनावों के दौरान भी उन्होंने राजनीति से दूरी बनायी। हालांकि उन्होंने एक बार कहा था कि ईश्वर चाहेंगे तो वह राजनीति में आयेंगे। वहीं अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में दरार पड़ने के कारण चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न ‘दो पत्तों’ को निलंबित कर दिया है।


