Top
Begin typing your search above and press return to search.

अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्पक्षता और अपेक्षानुसार निर्वहन करूंगा: हरिवंश

 राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने कहा है कि विभिन्न विषयों पर सदस्यों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन वह बीच का रास्ता निकालकर सदन काे सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करेंगे

अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्पक्षता और अपेक्षानुसार निर्वहन करूंगा: हरिवंश
X

नयी दिल्ली। राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने कहा है कि विभिन्न विषयों पर सदस्यों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन वह बीच का रास्ता निकालकर सदन काे सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करेंगे।

उच्च सदन का उपसभापति निर्वाचित होने के बाद श्री हरिवंश ने उन्हें समर्थन देने के लिए सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सदन ने उनमें विश्वास जताकर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसका पूरी निष्पक्षता और अपेक्षानुसार निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर सदस्यों में मतभेद हो सकता है लेकिन सभी सदस्य अनुभवी और वरिष्ठ हैं उनसे बात कर बीच का रास्ता निकालकर ही वह सदन को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार , नेता सदन अरूण जेटली , संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली सदन के उप सभापति पद पर आसीन होना उनके लिए गौरव की बात है और सदस्यों के विचारों से वह भावविभोर हैं।

हरिवंश ने कहा कि वह दूर दराज के गांव में अभाव के जीवन से अपना सफर शुरू कर इस पद तक पहुंचे हैं। अपने गांव के जीवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वहां लोगों का जीवन दीये की रोशनी में ही चलता था और लंबे समय बाद उन्हें बिजली की रोशनी देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि वह खुद पेड के नीच बैठकर पढते थे। सांसद से पहले के अपने कार्य और जीवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 40 साल नौकरी की जिसमें से 32 वर्ष पत्रकारिता की।

उपसभापति ने कहा कि महान नेता जय प्रकाश नारायण के गांव में जन्म लेने के कारण उन्होंने उन्हें अच्छी तरह से समझा और जाना है। वह उनके आदर्शों को ध्यान में रखकर काम करते रहे हैं और आगे भी इसी दिशा में काम करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it